VS News India | Jind : – जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि विभागीय प्रचार अमले द्वारा जिला के विभिन्न गांव में जाकर मौखिक रूप से जाकर लोगों को करोना वायरस से बचाव के उपाय बारे जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस बारे मुख्यालय के निर्देशानुसार विभागीय भजन मंडलियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस के प्रति आम जन को जागरूक करें । जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये जा रहे दिशा.निर्देशों को जन.जन तक पहुंचायें। भजन मंडलिया स्वयं का बचाव करते हुए लोगों को वायरस से बचाव बारे उपायों की पूर्ण जानकारी दें। प्रचार के दौरान भजन मंडली इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रचार के समय लोगों को उनके घर द्वार पर जाकर ही प्रचार करें ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
