VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – शहर के वार्ड नंबर 17 के रिहायसी कालोनी में छत पर मोबाइल टावर लगाने के विरोध में सोमवार को वार्ड ने रोष प्रकट किया। जोकि निवर्तमान पार्षद बजिंद्र सैनी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसडीएम ने कालोनी में मोबाइल टावर नहीं करवाने की मांग की। एसडीएम ने मामले में जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कही है। रोष प्रकट करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे निवर्तमान पार्षद बजिंद्र सैनी, वार्ड वासी साहब सिंह, मुकेश, दिलेर सिंह, किताबाराम, सीला देवी, राजकुमार, रामभज, पप्पू, कुलवंत, पवन आदि के साथ दर्जन भर महिला एवं पुरुष ने मांग की है कि उनके कालोनी की छत पर लगने वाले इस मोबाइल टावर रोक लगाई जाए।

ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि यह बिना प्रमीशन के रात्रि में मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारी नहीं माने, जिस कारण वार्ड वासियों व कंपनी के कर्मचारी के बीच कहासुनी भी अधिक बढ़ गई। ऐसे में वार्ड वासियों ने पुलिस हेल्प नंबर 112 पर कॉल करके मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।जिसके बाद रात्रि तक टावर का तक रुकवाया गया। सोमवार सुबह वार्ड वासी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि आगामी समय में उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि टावर की तरंगों से महिलाओं में बांझपन, कैंसर आदि बड़ी बीमारियों फैलता खतरा बना रहता है और पशुओं में भी अनेकों बीमारियां हो जाता है। जिससे टावर के कारण उनका जीना हराम हो जाएगा। इसलिए उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि इस टावर को यहां लगाने से रुकवाया जाए।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
