VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – नगरपालिका द्वारा शहर के 17 वार्डों में बनी 21 हजार प्रॉपर्टी आईडी को फैमिली आईडी के साथ लिंक किया जाएगा। जिसको लेकर नगरपालिका सचिव नीतिन वत्स ने सोमवार इस कार्य के लिए नपा कर्मियों को ट्रेनिंग दी और उन्हें 50 सक्षम युवक-युवतियों के साथ मिलकर एक अप्रैल तक का समय दिया गया। जोकि शहर में घर-घर जाकर फैमिली आईडी में मोबाइल ऐप से प्रॉपर्टी आईडी लिंग करने का काम करेंगे। नगर पालिका सचिव नितिन वत्स ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि सफीदों शहर में करीब 21 हजार प्रॉपर्टी आईडी बनी हुई है। जोकि एक अप्रैल तक सभी फैमिली आईडी से जोड़ी जाऐंगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह इस कार्य में नगरपालिका टीम व सक्षम टीम को सहयोग करें। ताकि उन्हें भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्यों में परेशानी ना हो। क्योंकि जिन लोगों की फैमिली आईडी के साथ प्रॉपर्टी आईडी लिंक होगी सरकार आगे उन्हीं को ही आगामी योजनाओं एवं सरकारी नीतियों का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
