VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – ग्राम पंचायत बहादुरगढ़ द्वारा 23 मार्च को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। गांव के निवर्तमान सरपंच सुशील सांगवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा गांव के मुख्य द्वार व विलेज नॉलेज सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। सरपंच ने कहा कि यह कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री के मान-सम्मान के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम करीब 3 बजे शुरू होगा। जिसमें सबसे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा गांव के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया जाएगा और उसके बाद आगे बाइक यात्रा व पीछे खुद ट्रैक्टर चलाते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राधेश्याम चौक स्थित पंडाल में मंच पर शिरकत करेंगे। इससे पहले दर्शकों के मनोरंजन के लिए हरियाणवीं कलाकार महावीर गुड्डू अपनी टीम के साथ प्रस्तुतियां पेश करेंंंगे।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
