VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti :- आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। इससे गेहूं की फसलों में संकट खड़ा हो गया है। बुधवार की सुबह किसानों की आंख खुली तो आसमान में बादलों की उमड़- घुमड़ देख परेशान हो गए। दिनभर किसान गेहूं की फसलों की मड़ाई में जुटे रहे। ऐसे में खेत से खलिहान तक आपाधापी मची रहीं। मौसम का मिजाज देख किसानों की सांसे अटकी रहीं। किसानों का कहना है कि बारिश हुई तो फसलों का भारी नुकसान होगा।

आज सुबह आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। ग्रामीण इलाकों में कई जगह बूदाबांदी भी हुई। खेतों में कटी फसल को किसान निपटाने के लिए खेतों में पहुंच गए। कहीं किसान गेहूं का बोझ तैयार करते दिखे तो कहीं मड़ाई चलती रहीं। जिले के जमुनहा, मल्हीपुर, रमनगरा,ऐंठा, पटना, गंगापुर सहित दर्जनों गांवो में दिनभर किसान खेतों में पसीना बहाते नजर आए। मौसम का मिजाज देख उनकी सांसे अटकी रहीं। मड़ाई के दौरान वह अनाज को घर पहुुंचाते रहे। खेत से खलिहान तक आपाधापी का माहौल दिखा। किसान लल्लू वर्मा, शोभाराम का कहना है कि फसल तैयार है। मड़ाई भी तेजी से चल रही है। ऐसे में बारिश हुई तो फसलों का भारी नुकसान होगा। श्रावस्ती में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री जबकि अधिकतम 35 डिग्री रिकार्ड किया गया।
