VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा तथा इसकी सभी सीमा चौकियों में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के सभी कार्मिकों एवं संदीक्षा सदस्यों ने भाग लिया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यवाहक कमाण्डेन्ट जय सिंह ने वाहिनी के अधिकारियों , कर्मचारियों , संदीक्षा सदस्यों तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा योग से होने वाले लाभों को विस्तार से बताया । कार्यवाहक कमाण्डेन्ट श्री जय सिंह ने बताया कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है । योग से मन , मस्तिष्क एकाग्र होता है । योग से शरीर और मन को शक्ति मिलती है , जिससे शरीर स्वस्थ और मन शान्त रहता है । योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है , बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है । योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है जिससे जीवन में नव – ऊर्जा का संचार होता है । तत्पश्चात् वाहिनी के योग प्रशिक्षित कर्मचारियों के निर्देशन में सभी अधिकारियों , कर्मचारियों , संदीक्षा सदस्यों तथा बच्चों ने योगाभ्यास किया । योगाभ्यास के बाद वाहिनी मुख्यालय में प्राथमिक उपचार सम्बंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संदीक्षा सदस्यों को वाहिनी की चिकित्साधिकारी डॉo ना मिश्रा द्वारा प्राथमिक उपचार सम्बंधी जानकारियां दी गयीं । इस अवसर पर वाहिनी के सहायक कमाण्डेन्ट ( संचार ) श्री दीपक कुमार , अन्य कर्मचारी , संदीक्षा सदस्य तथा बच्चे उपस्थित रहे ।

