VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – स्वास्थ्य विभाग के एएनएम के पास साधन न होने से उनको क्षेत्र में आने जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था इस लिए योगी सरकार ने उनको गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की देख भाल करने के लिए एक्टिवा स्कूटर उपलब्ध कराई है। डीएम यसु रुस्तगी, सीडीओ अवनीश राय, सीएमओं एपी भार्गव के द्वारा जिला मुख्यालय भिनगा पर कलेक्ट्रेट सभागार से एएनएम को होन्डा की एक्टिवा स्कूटर का वितरण किया गया स्कूटर पाकर एएनएम के चेहरे खिल उठे और प्रदेश सरकार को बधाई दी अब निश्चित ही गांवों में जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल एएनएम कर सकेंगी।

