VS News India | Jind : – सी.आई.ए स्टाफ नरवाना ने तीन आरोपियों को गिरफतार किया है जिन्होने दिनांक 01.01.2021 को नरवाना में बाईपास पुल नरवाना के पास एक पिक-अप गाडी वाले को चाकु मारे थे व उसी दिन गावं ढाकल के पास हाईवे पर सुबह 3 बजे सब्जी विक्रेता से 15 हजार रूपये तथा दिनांक 26.12.2020 को शमशान घाट रोड नरवाना पर एक पिक-अप गाडी वाला जो सब्जी बेच कर जा रहा था से 30 हजार रूपये पिस्तोल के बल पर छीने थे।

सी.आई.ए स्टाफ नरवाना ईन्चार्ज उ0नि0 राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी असलम खान उर्फ आशु वासी मानस जिला कैथल को दिनांक 13.06.2021 अभियोग नम्बर 264 दिनांक 26.12.2020 धारा 395/397 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत नरवाना सीआईए ने कैथल से गिरफतार किया था। जिस दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गये रिवाल्वर व एक गाडी स्विफ्ट डिजायर को बरामद किया जा चुका है। आज अदालत से इजाजत लेकर आरोपियों को नरवाना में गाड़ी चालक को चाकू मारने के जुर्म में गिरफ्तार करके पूछताछ कि गई।
पूछताछ पर आरोपी असलम खान ने बताया कि वह अपने भाई की कार को टैक्सी के तौर पर चलाता है गौरव व गुरमेल वासी डुमरखां कला उसके दोस्त है कोरोना महामारी के कारण काम धन्धे पर मार पड गई थी उसने दिसम्बर 2020 में गुरमेल व गौरव के साथ मिलकर योजना बनाई कि हम रात के समय लोगो से पैसे छीनेंगेे जिस योजना के तहत उसने रात को अपनी गाडी लेकर लूटने के प्रयास में चक्कर काटते रहे उसके पास एक पिस्तोल भी था दिनांक 26.012.2020 को करीब 6 बजे सुबह शमशान घाट नरवाना पहुचें वहां एक गाडी पिक-अप आई उसने अपनी गाडी उसके सामने लगा दी और पिस्तोल दिखा कर उन तीनो ने 30 हजार रूपये छीन लिए व इसके इलावा उन्होने दिनांक 01.01.2021 को नरवाना में बाईपास पुल नरवाना के पास एक पिक-अप गाडी वाले को चाकु मारे थे व उसी दिन गावं ढाकल के पास हाईवे पर सुबह 3 बजे सब्जी विक्रेता से 15 हजार रूपये छीने थे।
