VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती पुलिस ने एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति भागने मे सफल रहा। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई गई है। पकड़े गए युवक के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।एएसपी बीसी दूबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसपी आशीष श्रीवास्तव ने वांछित अभियुक्तों तथा वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल पुलिस टीम को आदेश दिया था। इसी क्रम में एएसपी बीसी दूबे, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद सोनवा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय हमराहियों के साथ गश्त पर थे। उत्तमपुर मोड़ के पास पुलिस वाहन पहुँचते ही बाइक संख्या यूपी 40 आर 7539 के पास खड़ा एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर मौके से भाग गया। जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर मोटरसाईकिल स्टार्ट कर वहाँ से भागने लगा। वाहन को घेर कर पड़क लिया गया। मोटर साईकिल चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम बाबूराम पासी पुत्र विद्याराम निवासी डुहरू थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया तथा भागे हुए अपने साथी का नाम दद्दन पुत्र छेदन निवासी डूहरू थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया। जामा तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1.100 किलोग्राम नाजायज चरस व 12 अदद मोबाईल, 4 अदद लोकल पंखे, 1 इनवर्टर, 1 बैटरा व 4550 रूपये बरामद हुए। पकड़े गए युवक पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
