VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद श्रावस्ती मे केंद्रीय भारतीये चिकित्सा परिषद सदस्य(सी.सी.आई.एम .) के लिए मतदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिनगा के होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के कार्यलय मे सुबह दस बजे से आरम्भ हुआ जिसमे जनपद के सभी भारतीये चिकित्सा परिषद लखनऊ मे रजिस्टर बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों ने पहुंचकर केंद्रीय भारतीये चिकित्सा परिषद के सदस्यो के लिए मतदान किया गया सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रावस्ती डा .अजीत सिंह ने बताया की केंद्रीय भारतीये चिकित्सा परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान मे किसी भी तरह कोई घटना नही हुए शांति पूर्वक मतदान हुआ मतदान सुबह दस बजे से आरम्भ होकर शाम पांच बजे तक हुआ जिसमे कुल 33.11 प्रतिशत मतदान हुआ केंद्रीय भारतीये चिकित्सा परिषद सदस्य निर्वाचन के नोडल अधिकारी एसडीएम भिनगा चंद्र मोहन गर्ग द्वारा मतदान केंद्र का समय समय पर निरीक्षण किया गया मतदान केंद्र पर सदस्य प्रतिनिधि मे डा.शफीकुर्रहमान, डा.ए.के.पाठक,डा .राकेश शर्मा मौजूद रहे ।
