VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। भिनगा रेंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धर्मन्तापुर जो वन क्षेत्र के बहुत ही करीब है आज रात्रि 12 वर्षीय दीनानाथ पुत्र बंशीलाल पर तेंदुए द्वारा हमला किया गया। परिवार जन ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ सोया हुआ था, रात्रि में तेंदुए ने हमला किया और बच्चे को उठा लिया मच्छरदानी लगी होने के कारण दोनो पैरों को घालय कर दिया। बच्चे की आवाज सुन कर घर वाले जग गये और तेंदुए को भगाया। इस घटना को सुनकर जिलाधिकारी ओ0पी0 आर्य दीनानाथ के घर पहुंच कर कुशल क्षेम जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सूरज डूबने के बाद शायंकाल और रात्रि में जंगली जानवर अक्सर दिख जाते हैं। जिलाधिकारी ने वंही पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि पूरे गांव का सर्वे कराकर जिन घरों में शौंचालय नही है उनके घरों में शौंचालय बनवाया जाए तथा ग्राम पंचायत निधि से आवश्यकता अनुसार सोलर लाइट की व्यवस्था तत्काल कराई जाये ताकि ग्रामवासी सुरक्षित जीवन यापन कर सके। इसके साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जाये तथा गस्त कराया जाये जिससे जंगली जानवर न आ सके। उन्होने जिला पंचायतरात अधिकारी/प्रभागीय वनाधिकारी को आपस में सामंजस्य बनाकर गांव के किनारें झाड़ियों को कटवाकर साफ-सुथरा बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील किया कि शायंकाल बच्चों को घर से बाहर न भेजें तथा सभी लोग शौंचालय का ही प्रयोग करें बाहर शौंच के लिये न जाये तथा यह भी कहा कि उनके गांव के चारो तरफ जब जंगह ही है तो वेे हमेशा सतर्कता बरतें और खासकर सूरज डूबने के बाद जब कभी खेतों के तरफ जाना जरूरी है तो वे टार्च और सुरक्षा के लिये प्रयोग होने वाली सामग्री लेकर ही टोली बनाकर बाहर जायें।
