VS News India |Vinay Balmiki |Shravasti :- सिरसिया के विभूतिनाथ मंदिर के आसपास नरभक्षी तेंदुआ अभी भी घूम रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि एक महीने से घूम-घूम कर वह लोगो की जान ले रहा लेकिन नरभक्षी तेंदुआ एक माह बाद भी वन विभाग की पकड़ से दूर है। इससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं सहित सोहेलवा जंगल से सटे ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। आदमखोर तेंदुआ लगातार मासूमों पर हमला कर रहा है। वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगवाए गए जो विफल साबित हो रहे हैं। बीती रात फिर आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम को सोते हुए निवाला बनाना चाहा परन्तु चारपाई पर मच्छरदानी लगा होने के कारण तेंदुआ और बच्चा दोनो मच्छरदानी में फंस गए। बच्चे के चीखने चिल्लाने पर परिवार व गांव के लोग जग गए। चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ फरार हो गया। परिजनों ने देखा की बच्चे का पैर घायल हो चुका था। उसे शीघ्र उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उसका इलाज किया जा रहा। तेंदुए के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हो गये हैं। वही वन विभाग को लगातार मुंह की खानी पड़ रही है।
