VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर को काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान दीपक निवासी गांव सालवन (करनाल) के रूप में हुई है। गौरतलब है कि सीआईए ने 2 अवैध कट्टो सहित सफीदों के वार्ड 7 निवासी मालक सिंह को गिरफ्तार किया था। सीआईए के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया था कि पुलिस हांसी ब्रांच नहर के पास गश्त कर रही थी कि इसी दौरान एक युवक थैला हाथ में लिए हुए वहां से निकल रहा था। पुलिस को देखकर वह युवक भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से 2 नाजायज कट्टे बरामद हुए। पूछताछ करने पर मालक सिंह ने बताया था कि उसने ये हथियार गांव सालवन (करनाल) निवासी दीपक से लिए है। मालक सिंह के बताए अनुसार पुलिस ने दीपक को काबू किया। पुलिस दीपक से पता करने का प्रयास करेगी कि वह कहां-कहां से हथियार लाता है और कहां-कहां पर उसने हथियारों की सप्लाई की है।
