VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – भारत के चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनावो के कार्यक्रम की घोषणा कि वैसे ही सफीदों विधानसभा की सरगर्मियां बढ़ गई । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजयपाल सिंह अपने कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। चुनावो की पूरी जानकारी देते हुए विजयपाल ने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसमें हम सबको 100 प्रतिशत सहभागिता सुनिचित करनी चाहिए । सफीदों में हो रही चहल -पहल के बारे में बात करते हुए विजयपाल ने कहा कि टिकट देना संगठन का काम है, और संगठन सोच विचार कर सही आदमी को टिकट देगा । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और किसी कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगा । अपनी उम्मीदवारी पर एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए हुए विजयपाल ने कहा कि मैं 1980 से पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और कमल का फूल खिलाना सफीदों में मेरा लक्ष्य है। सफीदों से मुझे मौका मिले या किसी और को यहां से उम्मीदवार सिर्फ कमल का फूल होगा । यही लक्ष्य है और यही सपना है| विजयपाल ने कहा कि पार्टी अपने द्वारा किए गए कामों पर हरियाणा में चुनाव में उतरेगी और सरकार ने सभी वर्गों में विकास धारा समान रूप से पहुंचाई है| सफीदों की जनता को आह्वान करते हुए उन्होंने नारा दिया कि ” 75 पार नहीं अब दूर, सफीदों इसमे होगा जरूर” पत्रवार्ता के दौरान श्रवण गर्ग, सेवाराम सैनी, राकेश शर्मा, रोशन मित्तल, सुंदर देशवाल, सोमपाल रीटोली, कविता शर्मा, गीता बिटानी , सरोज भाटिया, शिवचरण, रमेश कौशिक, रामगोपाल, रामकरण कश्यप, हरीश शर्मा, पालाराम यादव , राजेश डिडवाडा , सुखराम, सत्यनाराय , चंद्रपाल कारखाना , जसमेर सैनी , विजेंद्र सैनी , चंद्रभान गुप्ता, सुरेंद्र सरपंच , विजय कौशिक, अजीतपाल, राजकुमार जोगी, रणबीर बिटानी , प्रवीन सैनी मौजूद रहे ।
