VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Sharavsti : –जिलाधिकारी महोदय सादर अवगत कराया जाता है कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (ABSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर पी सिंह के निर्देशानुसार आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति (ABSS ) श्रावस्ती द्वारा पूना पैक्ट दिवस के अवसर पर दिनांक 24 सितंबर को जिला मुख्यालय श्रावस्ती कलेक्ट्रेट भिनगा में 10:30 बजे से एक दिवसीय धरने के आयोजन किया गया है । जिसमे पूना पैक्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा आपके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय को 15 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा। भवदीय आशुतोष आज़ाद, जिला महासचिव आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति श्रावस्ती
