VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – यातायात माह नवंबर के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनूप सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 नवंबर 2019 को यातायात माह/सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा लामार्ट पब्लिक स्कूल भिनगा व जूनियर हाई स्कूल बन्दरहा दक्षिणी भिनगा के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से यातायात नियमो के प्रति जागरूक कर जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा यातायात पम्पलेट/हैंडविल/पोस्टर आदि भी वितरित किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य/ अध्यापकगण उपस्थित रहे।
