VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बुधवार को आयोजन स्थल पर रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में एनसीसी कैडे्टस, एनएसएस स्वयंसेवकों व स्कूली बच्चों ने परेड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, डंबल, लेजियम व पीटीशो का प्रदर्शन किया। इस रिहर्सल में 12 स्कूलों की टीमों ने पूरी तैयारी के साथ चयन समिति के समक्ष अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के विविध रंगों से ओतप्रोत होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए आज 12 स्कूलों की टीमों ने अपने कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया है और उनमें से गुणवत्ता के आधार प्रस्तुतियां शामिल की जाएंगी। वहीं 24 जनवरी को इसी मैदान में फूल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में एसडीएम मनदीप कुमार बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।
