VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने संगठन के विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए समाजसेवी प्रवीन मित्तल को चौथी बार अग्रवाल वैश्य समाज का सफीदों विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रवीन मित्तल को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि समाज के प्रति उनके अतुल्य योगदान को देखते हुए उनको दूसरी बार यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गईं है और वे पहले की तरह से ओर अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करके समाज को मजबूत करने का काम करेंगे। अपनी नियुक्ति पर प्रवीन मित्तल ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे साथियों के सहयोग से पहले की तरह से निष्ठा व लग्र से निभाने का प्रयास करेंगे।
