VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – 14 फरवरी को एक पान की एक गुमटी में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी जिसपर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई थी।आज पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला श्रावस्ती के थाना इकौना का है जहां अंधरपुरवा में 14 फरवरी को पान की गुमटी में एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वंही पुलिस ने मामले को दर्ज कर हत्या की छान बीन शुरू की जिसमे पता चला की नान्हू ने अपनी 3 लाख की ज़मीन बेची थी वंही दोस्तों ने नान्हू से पहले बहला फुसलाकर 1 लाख 40 निकाल कर दारू में उड़ा दिये फिर 40 हज़ार रुपये निकाल कर ऐश किये जब दोस्तों को खतरा लगा तो दोनों दोस्तों ने नान्हू की गला दबाकर हत्या कर दिया वंही पुलिस ने मामले को सुलझा कर दोनों क्रूर दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने मीडिया के सामने किया
