VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव रामपुरा निवासी परमिंदर सिंह को सर्वसम्मति से पंचायती युवा क्रीड़ा खेल अभियान का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही भवानी पहलवान को चेयरमैन, कर्मजीत भारद्वाज को राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर परमिंदर सिंह ने पूरी टीम का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि मुझे जो इस पद के काबिल समझकर जिमेवारी दी गई मै इस पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। इस अवसर पर परमिंदर सिंह ने युवाओं को खेलो में रुचि रखकर नशे से दूर रहने की अपील की, ओर साथ हरियाणा के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पायका में खेलने को प्रेरित किया।
