गांव पाजू कलां में पिछले सात दिन से चल रहे राजकीय पीजी कॉलेज सफीदों के एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रवीन घनघस एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घनघस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा.रणबीर कौशल ने की।
इस मौके पर मुख्यातिथि प्रवीन घनघस ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करनी चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं तो बड़ी से बड़ी सफलता हमारे कदमों में होगी। इसलिए वे मन लगाकर पढ़ाई करें तथा उच्च शिक्षा हासिल करके उच्च पदों पर आसीन हों। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह बेटियों के प्रति अपनी रूढि़वादी सोच में बदलाव लाएं। बेटियों को भी बेटे जैसा एक समान अधिकार दें, क्योंकि बेटियां आज के समय में लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लोगों में एक जागृति आ रही है और इससे लिंगानुपात में भी निरंतर सुधार हो रहा है।
