VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – खंड पिल्लूखेड़ा के विश्व शांति भवन में शनिवार को त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में बतौर मुख्यतिथि सफीदों विधायक सुभाष गांगोली तथा मुख्यवक्ता ज्ञान मानसरोवर पानीपत के डायरेक्टर भ्राता भारतभूषण ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय सफीदों सैंटर इंचार्ज बहन स्नेहलता ने की। वहीं विश्व शांति भवन पिल्लूखेड़ा इंचार्ज बहन रजनी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस महोत्सव की खास बात यह रही कि त्रिमूर्ति शिव जयंती को मनाने व देखने के लिए विदेशी मेहमान भी यहां पर पहुंचे। इस मौके पर फिनलैंड से बहन गिट्टे तथा नार्वे से भ्राता पीटर ने विशेष रूप से शिरकत करके ब्रह्मकुमारिज के अपने अनुभवों को सांझा किया। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि मानव कल्याण के लिए ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा श्रेष्ठ कार्य किए जा रहे है, जोकि अति सराहनीय हैं। ब्रह्मकुमारी संस्था ने समर्पण, निष्ठा, अनुशासन, दृढ़ संकल्प, विवेचना और अपने दृष्टिकोण से समाज व विश्व के लिए जो कार्य किया है, वह अविस्मरणीय है। यह संस्था लोगों को अच्छा बनाने का श्रेष्ठ कार्य कर रही है। इस संस्था ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया है। संस्था मूल्यों के विकास में सराहनीय कार्य कर रही है। वहीं भ्राता भारतभूषण ने कहा कि क्रोध करना अभिमान की निशानी है। अगर हम जीवन में सदा खुशी व शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो अपने आप को अभिमान से दूर रखें।
