VS News India | Jind : – उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने बताया कि जिला में मनरेगा योजना के तहत 9 लाख 25 हजार कार्य दिवस सृजित करने का लक्ष्य दिया गया था। दिये गए लक्ष्य के सम्बंध में 9 लाख 72 हजार क ार्य दिवस सृजित करते हुए पूरे हरियाण में दुसरे स्थान पर है। इस समय जिला में 61626 जॉब कार्ड जारी किये गए है। जिनमें से एक लाख 22 हजार मनरेगा योजना के तहत मजदूर पंजीकृत है। मनरेगा योजना के तहत जिला में तालाब खुदाई,नहरों की सफाई,सडक के रोड बरम की सफाई,स्कूलों में मिट्टी भरत,ख्ेातों खालों की सफाई,गली निर्माण जैसे कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा गत दिनों कार्यालय द्वारा उचाना खंड के करसिंधू गांव में टेटकी के तालाब खुदाई का निरीक्षण दौरा किया गया जिस पर मनरेगा के तहत लगभग 125 मजदूर कार्य कर रहे थे। यह तालाब गांव की आस्था से भी जुडा हुआ है। इस तालाब की खुदाई व सफाई से पहले यहां आस-पास के वातावरण में बदबू आती थी। मनरेगा योजना के तहत इस तालाब की खुदाई कर जिर्णाद्वार किया जा रहा है। इस मौके निरीक्षण में उचाना खंड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर सांगवान,मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार,अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी बलविन्द्र सिंह, अशोक कुमार व संजय सिंह मौजुद रहे।
