VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह थाना को0 भिनगा मय हमराह टीम के द्वारा जरिये मुखबीर सूचना पर बबलू मेडिकल स्टोर के समाने सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ताश के 52 पत्ते, माल फड़ 40,000 रूपये व 11,050 रूपये जामा तलाशी (कुल = 51,050 रूपये) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 भिनगा में मु0अ0सं0 116/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद थाना को0 भिनगा श्रावस्ती उ0नि0 शिवकुमार थाना को0 भिनगा श्रावस्ती
हे0का0 तेज सिंह क्राइम ब्रांच
का0 नवनीत प्रकाश क्राइम ब्रांच
का0 राजीव कुमार थाना को0 भिनगा श्रावस्ती का0 प्रवीण कुमार यादव थाना को0 भिनगा श्रावस्ती का0 विनोद कुमार चौधरी थाना को0 भिनगा श्रावस्ती का0 राजपाल वर्मा थाना को0 भिनगा श्रावस्ती का0 रजनीश कुमार थाना को0 भिनगा श्रावस्ती आदर्श बाजपेई थाना को0 भिनगा श्रावस्ती का0 देवेन्द्र कुमार थाना को0 भिनगा श्रावस्ती
