VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली ने नगर की नई अनाज मंडी का दौरा किया और कच्चा आढ़तियों की समस्याओं को जाना। सुभाष गांगोली ने कहा कि सरकार ने 125 रूपए प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा की है लेकिन मुझे तो इस पर भी संदेह है क्योंकि सरकार किसी वायदे पर खरा नहीं उतरती। उन्होने कहा कि सरकार कच्चा आढ़तियों से माफी मांगे और गेहूं की खरीद पुरानी प्रणाली से करें, लोकतंत्र में जिद्द नहीं चला करती। गांगोली ने कहा कि वह व उनकी पार्टी किसान व कच्चा आढ़ती के समर्थन खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान और आढ़ती का सदियों से चोली-दामन का साथ रहा है और वह तालमेल आज भी जारी है लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता से किसान और आढ़ती के संबंध को तोड़ देना चाहती है।
