VS News India | Reporter Sanju | Safidon :-उपमंडल के गांव सिवाना माल में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एडवोकेट सियाराम भारद्वाज ने की। जिसमें सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सविता ढ़ांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इस दौरान उन्होंने सिवाना माल के गुरुद्वारे में पौधारोपण किया और लोगोंं को अधिक-से अधिक पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने बीते पिछले वर्ष में जो पेड़-पौधे लगाए थे, उनकी हर गांव में जाकर देखभाल की।

इस दौरान उनके साथ एडवोकेट सविता ढ़ांडा, सुदेश कुंडू, विजय कुंडू, एडवोकेट सोनू बिटानी, इंधरजीत सिंह व गोलू पंडित ने मिलकर पौधे को पेड़ बनाने तक उसकी देखभाल करने की शपथ ली। इस मौके पर समाजसेवी सियारामभ् भारद्वाज ने कहा कि पर मात्र पौधा लगा देने से काम खत्म नहीं हो जाता, बल्कि जब तक पौधा एक पेड़ का रूप ना ले लेता उसकी एक बच्चे की तरह देखभाल करनी जरुरी है । सभी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उन्हें पौधे से पेड़ बनने तक देखभाल करने की प्रतिज्ञा की। क्योंकि वृक्ष जीवन का आधार होते हैं। पेड़ हमें शुद्ध वायु व आक्सीजन देने का काम करते हैं। हमारा जीवन वृक्षों के बिना संभव नही हैं।
