VS News India | Reporter – Sanju | Safidon;-होली चाइल्ड हाई स्कूल कारखाना के चेयरमैन हवा सिंह खेंची को सर्व सम्मति से फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन सफीदों का प्रधान बनाया गया है। फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की एक विशेष बैठक वीरवार को कस्बे न्यू बीएसएम स्कूल में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला संरक्षण नरेश सिंह बराड़ भी उपस्थित रहें। नरेश बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा प्रधान अरुण खर्ब का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया था।

नवनियुक्त प्रधान पद के लिए एसोसिएशन सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें 40 स्कूल संचालकों ने भाग लिया था। सभी सदस्यों नेे काफी विचार विमर्श करने के बाद हवा सिंह खेंची सर्व सम्मति से प्रधान बनाने का फैसला लिया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने हवा सिंह खेंची पर भरोसा जताया है कि वह एसोसिएशन के लिए ओर अधिक अच्छे कार्य करेंगे। प्रधान चुने जाने के बाद हवा सिंह खेंची ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें फिर से सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व लग्न से निभाएंगे।
