VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – उपमंडल के गांव साहनपुर में दहशत फैलाने के मकसद से किए हवाई फायर के मामले सफीदों पुलिस ने आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में एएसआई मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस पार्टी गांव सहारनपुर मोड़ सफीदों के पास गश्त कर रही थी कि इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव साहनपुर के नजदीक देवेंद्र नामक व्यक्ति ने अपने खेत के ट्यूबेल पर बीती रात गांव में दहशत फैलाने के लिए नाजायज पिस्तौल से हवाई फायर किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र के खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

