VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों पुलिस ने मारपिटाई करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 3 सफीदों निवासी नसीब सिंह ने कहा कि मेरे पिता की मौत के बाद मेरे परिवार का प्लाट बंटवारे को लेकर मेरे चाचा दिलबाग के परिवार के साथ काफी समय से तनाव चला आ रहा है।

सन् 2018 में दिलबाग व इसके परिवार के लोगों ने इसी तनाव के चलते मेरे भाई सुरेंद्र के साथ मारपीट की थी, जिसकों लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था। पिछली रंजिश के चलते बीती 15 मई की रात को मेरा चाचा दिलबाग, चाची मूर्ति, कुलदीप, विनोद, प्रदीप व रेखा इक_े होकर मेरे पास गली में आ गए। दिलबाग और कुलदीप के हाथों में डंडा था। दिलबाग ने अपने हाथ में लिया हुआ डंडा मेरी टांग पर मारा। मूर्ति, प्रदीप व रेखा ने मुझे पकड़ लिया। उसके बाद कुलदीप व विनोद ने अपने हाथ में लिए डंडे से मेरी बाजू पर वार किया। मैंने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो आस-पड़ौस के लोग, मेरा लड़का निखिल तथा दोस्त बलजीत व सुरेंद्र मौके पर आए।

उनको देखकर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। आस-पडौस व परिवार के लोग मुझे सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। इस घटना में उसके पैर व हाथ में फै्रक्चर आए हैं और मेरा फोन भी टूट गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 ,149, 323, 325 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
