VS News India | Virender Singh | Assandh : – हरियाणा किसान-खेत मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष व समाज सेवी शेर प्रताप सिंह शेरी समाज के हित में किए जाने वाले कार्यों में हमेशा बढ़ – चढ़ कर भाग लेते हैं | किसान व मजदूरो के हित में काम करने वाले शेर प्रताप शेरी कल करनाल जिला के गाँव जयसिंहपूरा में हो रहे भंडारे में जाकर मंदिर में माथा टेक कर भगवान से सभी के मंगल कि प्रार्थना की और सभी के साथ बैठकर भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया |

