पत्नी ने कहां : समय पर पैसे की किस्त नहीं पहुंचने पर फाइनेंसरो ने दी थी जान से मारने की धमकी
VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के ऐतिहासिक नागक्षेत्र की संजय पार्क की दीवार पर सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव लटका मिला। मामले की सूचना किसी राहगीर द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गई। मृत व्यक्ति की पहचान करनाल जिले के गांव राहडा एवं हाल निवासी राहडा मोहल्ला सफीदों के रामबुल के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक महिला की पत्नी ने कहा है कि एक दिन पहले ही उनके घर पर फाइनेंस ने आकर पैसे जल्दी देने की डिमांड रखी थी। अगर पैसों की किस्त समय पर नहीं दी तो उसे जान से मार देंगे। इसी बात से परेशान होकर लगता है कि उन्होंने आत्महत्या या उन्हें मारा गया है। पत्नी एवं अन्य परिजनों ने बताया कि उन्होंने ओम फाइनेंशियरो से 10 हजार रुपए ब्याज पर लिए हुए थे। जिसकी इस महीने की किस्त वह समय पर नहीं दे सके। वह सभी परिवार में हुई एक मौत के चलते गांव असंध के गांव राहडा में ही गए हुए थे। जैसे ही व सफीदों आए तो फाइनेंसर ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। रामबूल सफीदों शहर में ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट भर रहा था। सिटी थाना प्रभारी देवीलाल ने कहां है कि जल्द ही पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
