VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – भारतीय जनता पार्टी सफीदों द्वारा नगर के आर्य सदन में वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य रहे। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक ने ऑनलाईन शिरकत की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि 2014 से पहले के और 2020 के भारत में एक बड़ा अंतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हुआ है। पी.एम. नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते देश में विकास व रोजगार के नए आयाम स्थापित हुए हैं। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप जैसी योजनाओं से युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। सरकार द्वारा 40 करोड़ से ज्यादा के जनधन खाते खोलकर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर तगड़ा प्रहार किया गया है। सौभाग्य योजना के माध्यम से 20 हजार गांवो तक बिजली पहुंचाई गई है और उज्जवला कनेक्शन ने 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को धुएं के जीवन से बाहर निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में धारा 370 हटाई गई, तीन तलाकबिल व नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल पास हुआ और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को साथ लेकर विश्वव्यापी कोरोना महामारी पर लगाम लगाई। विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण काफी कम स्तर पर है और सरकार कोरोना से निजात के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही है। अपने संबोधन में सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है। लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए योग व स्वच्छता को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। कोरोनाकाल में शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए ऐपस के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राष्ट्रवाद की भावना को प्राथमिकता दी है। तीन तलाक कानून व धारा 370 को खत्म करके मोदी सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट का निर्माण मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। रक्षा उत्पादन में सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। कोरोनाकाल में सरकार ने विशेष ट्रेने व बसें ख्चलाकर स्वयं के खर्चें पर करोड़ो प्रवासियों को उनके घरों को भ्भेजा है। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने कहा कि कोरोना के चलते कार्यकत्र्ताओं से आमने-सामने मिलकर संवाद संभव नहीं है लेकिन पार्टी ने वर्चुअल बैंठकों के माध्यम से कार्यकत्र्ताओं से ऑनलाईन संवाद करने का निर्णय लिया है। पार्टी के निर्णय के अनुसार वर्चुअल बैठकों, संवाद और संवाद कार्यक्रमों के जरिए कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सफीदों मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, रवि थनई, रविन्द्र राणा, एडवोकेट कृष्णगोपाल, राजकुमार भारद्वाज, राजकुमार मित्तल, वाईस चेयरमैन रोशनलाल मित्तल, चेयरमैन सतप्रकाश जामनी, कविता शर्मा, सरोज भाटिया, राजकुमारी देवी, रमेश भूरानिया, रामपाल चेची व अजय जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
