VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय परिवार ने मनाया जश्न. गांव की सरपंच इंदिरा देवी के नेतृत्व में शिक्षा हवन का आयोजन हुआ। विद्यालय के 50% बच्चे मेरिट तो 50% बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह ने बच्चों को फूल मालाएं डालकर प्रोत्साहित किया। खंड सांस्कृतिक सचिव मास्टर राम प्रसाद व सुनील दत्त शास्त्री मुख्य हवन कर्ता ने अपने संबोधन में बताया हरियाली और खुशहाली एक दूसरे का द्योतक है.,आज हम हरियाली तीज भी मना रहे हैं दूसरी और खुशहाली के लिए हवन के साथ विद्यालय का शानदार रहा परीक्षा परिणाम जशन भी मना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह विद्यालय भविष्य में शिक्षा का हब बनने जा रहा है। आसपास के सभी गांव के बच्चे बढ़-चढ़कर विज्ञान कॉमर्स शार्ट में दाखिला ले रहे हैं ,समस्त ग्रामीण पंचायत एसएमसी मोजिज व्यक्ति इस खुशी के मौके पर पूरे विद्यालय परिवार बच्चों को बधाइयां दे रहे हैं। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान शमशेर सिंह ,बलकार सिंह, सुनीता देवी ,अनीता देवी, विजेंद्र सिंह, सुभाष गौतम ,राजकुमार, शमशेर सरपंच, छबीलदास ,मांगेराम, खेमचंद व रामस्वरूप मौजूद रहे।
