VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में नेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का दबदबा रहा । विद्यालय के 61 बच्चों में से 47 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की व विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में साक्षी पुत्री शीशपाल ने मेडिकल में 476 अंक लेकर ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में मुस्कान पुत्री प्रताप ने 481 अंक लेकर ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कलां संकाय में अंजलि पुत्री कृष्ण ने 478 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य महिपाल चहल तथा स्कूल के निर्देशक यशपाल चहल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको आशीर्वाद दिया। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
