बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं।
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार हैं, शुभ रक्षाबंधन।
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार,
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार,
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार,
भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार।
