VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विधानसभा चुनाव में सोमवार को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक मतदान हुआ। मतदान के बाद सभ्भी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। सफीदों विधानसभा का अबकी बार का यह चुनाव पिछले सभ्भी चुनावों के समीकरणों से हटकर है। इस बार क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बचन सिंह आर्य व कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी सुभाष गांगोली का कड़ा मुकाबला है। सफीदों की यह सीट भाजपा या कांग्रेस पार्टी की झोली में गिर सकती है? सभी प्रत्याशियों ने गांव-गांव का रुझान जानने की कोशिश की। अमर उजाला से बात करते हुए जहां भाजपा प्रत्याशी बचन सिंह आर्य ने हजारों वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली को हराकर अपनी जीत बताई। वहीं सुभाष गांगोली ने कहा कि बाकी सभी प्रत्याशी तो एक-दूसरे से भीड़ रहें है। उनको 36 बिरादरी का सहयोग मिला है, जिससे उनकी एक तरफा जीत है।
एसडीएम कार्यालय रिपोर्ट के अनुसार हलके के 1,78,430 में से 1,35,394 मतदाताओंं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें करीब साढ़े सात बजे तक 75.9 प्रतिशत वोट डाला गया। इस बार भले ही अनुमान के अनुरूप वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ पाया हो, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में 1,61,937 में से 1,34,667 मतदाताओंं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
बाक्स:-
उनका पहला वोट विकास के मुद्द पर डाला है। सफीदों हल्के को ओर काफी विकास की जरूरत है। आज-कल लोग स्थानीय मुद्दों को भूलकर चुनाव में जातीय धुव्रीकरण के प्रयास में जुट जाते है। आज भ्भी सफीदों हल्का एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। …..नेहा, एलएलबी छात्रा, गांव सिंघपुरा निवासी
बाक्स:-
मै अपना पहला वोट प्रत्याशी का चेहरा देखकर दिया है। अच्छी छवि वाले नेता अगर राजनीति में भागेदारी करते है, उन्हें सभी को
स्पॉट करना चाहिए। ताकि लोकतंत्र बचा रहें और मतदान भी अपने मत का प्रयोग करके खुशी महसूस करें।…. अङ्क्षकत शर्मा, गांव सिल्लाखेड़ी
फोटो कैप्शन : सफीदों में मतदान करने के लिए लाइन में लगी महिलाएं
फोटो कैप्शन : वोट डालने के बाद फस्र्ट वोटर अंकित शर्मा
फोटो :-गांव में मतदान केंद्र का जायजा लेते हुए एएसपी अजीत सिंह शेखावत।
फोटो :- वोट डालने के बाद निशान दिखाते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन प्रवीन घणघस व भाजपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र घणघस।
फोटो :-राजकीय कन्या स्कूल सफीदों में 11 बजे खाली पड़ा आदर्श मतदान केंद्र।
फोटो :-फस्र्ट वोटर नेहा,एलएलबी
फोटो :- वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर दंपति
फोटो :- वोट डालने के बाद निशान दिखाते हुए भ्भाजपा प्रत्याशी बचन सिंह आर्य।

