VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के भिनगा शहर में हिन्दू समाज की ओर से कैण्डल मार्च निकाल कर हिंदू वादी नेता कमलेश तिवारी को श्रद्धान्जलि दी गई और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर आयोजित सभा में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वेद प्रकाश ने हत्यारों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी देने की मांग की। लोगों का कहना था कि जिस तरह एक हिन्दूवादी नेता के कार्यालय में घुस कर हत्यारों ने क्रूरता के साथ उनकी नृशंस हत्या की उससे यह साबित हो गया है कि आज कोई भी हिन्दूवादी नेता या संगठन प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। मार्च भिनगा नगर के काली मंदिर से निकला और लगभग रक किमी. की दूरी तय कर ईदगाह तिराहे पर खत्म हुआ। जहां पर लोगों ने मोमबत्ती लगाया। कार्यक्रम में पंकजदेव गुप्ता, संजय गुप्ता, सत्यम पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, पंकज सिंह, बुद्धिलाल, विनोद साहू, अतुल वाल्मीकि सहित तमाम लोग शामिल रहे।
