VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – इकौना के मनोहरापुर गोबार मार्ग पर बना पुल कुछ वर्ष पूर्व टूट गया था जिसके चलते कई ग्राम पंचायत के लोगों को आने जाने में भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। किसान यूनियन के लोगों ने मामले को लेकर विगत दिनों धरना प्रदर्शन भी किया था जिसपर एसडीएम राजेश्वर मिश्र ने सीघ्र निर्माण करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन पूरा मामला ठंडे बस्ते में सिमट कर रह गया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में आने जाने का रास्ता पूरे तरह से बन्द हो जाता है। पुल के दूसरी तरफ लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के गांव और खेत भी पड़ते हैं लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर आना जाना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि चार पहिया व दो पहिया वाहनो का भी इस रास्ते से आना जाना रहता है। बरसात में जब बाढ़ आ जाती है तो स्थिति और भी विपरीत हो जाती है पिछले वर्ष इसी पुल में डूब कर एक मासूम लड़कीं की मौत भी हो गयी थी। ग्रामीणों ने पुल को जिला प्रशासन से जल्द बनवाने की मांग की है।
