VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी व कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिये डीएम के निर्देश पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस दौरान खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है। एसडीएम इकौना राजेश मिश्र तथा अभिहित अधिकारी खाद्य एवं सुरक्षा सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने इकौना में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इकौना बाईपास स्थित यादव स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में विभाग ने छापेमारी कर छेना व खोये के नमूने लिए। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं सुरक्षा सुनील कुमार शर्मा ने बताया एकत्र लिए गए नमूनों के गुणवत्ता की जांच करने के लिए लैब में भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट आने के बाद यदि मिलावट पाई गई तो उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने होटल के गोदाम में छापा मारा। जहां से 7 घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया। सभी सिलेंडरों को जब्त करते हुए एसडीम ने आपूर्ति निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
