VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों सदर थाना के सामने एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पीडि़त युवक की पहचान उपमंडल के गांव रत्ता खेड़ा निवासी 32 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। जिसे सफीदों के नागरिक अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को घर की जमीन के बंटवारे को लेकर मुकेश व उसके सगे भाई राजकुमार के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़े में राजकुमार वह उसकी मां प्रकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद वीरवार को दोनों पक्षों को सदर थाने में जांच के लिए बुलाया गया था। दोनों पक्षों से सदर थाना प्रभारी संजय कुमार के सामने अपनी-अपनी बातें भी रखी गई थी।
जिसमें राजकुमार द्वारा समझौते के कागज लाने की बात कही गई थी। लेकिन इसी दौरान थाना के सामने गेट के बाहर मुकेश ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। डाक्टरों द्वारा मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में सिटी थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा है कि डाक्टरों का रुका प्राप्त हुआ है। जांच अधिकारी को बयान दर्ज करने के लिए भेजा गया है। जैसे ही बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि उनके पास दोनों भाई में ठीक से गए थे। लेकिन बाहर किसी बात पर झगड़ा हुआ। उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हमने पुलिसकर्मी जवानों व ऑटो के माध्यम से अस्पताल में भेज दिया गया था।

अगर बात की जाए तो पिछले 5 साल से दोनों भाईयों में झगड़ा चल रहा है। इसी दौरान मुकेश इससे पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। अगर बात की जाए तो पांच साल पहले तीसरे भाई राममेहर की भ्भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसका कोई पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था।
