VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : –नगर पालिका परिषद भिनगा में बजट होने के बाद भी विकास कार्य रुके होने से नाराज सभासदों ने सोमवार को नपाप परिसर में धरना दिया। डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पर सभासदों के प्रस्ताव को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। मांगे पूरी न होने पर कलेक्ट्रेट में धरना देने की चेतावनी दी गई। धरने पर बैठे सभासद मुहम्मद रफीक उर्फ राजू ने कहा कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नगर में अलाव जलवाने व कंबल वितरण के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है। आफताब अहमद ने कहा कि नगर पालिका के पास विभिन्न मदों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, इसके बाद भी जानबूझकर विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। रईस अहमद ने कहा कि नगर की नालियां व क्रासिंग टूटी पड़ी है। इन कार्यों के लिए कहने पर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी एक दूसरे पर टाल देते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं हैं। सभासद गोलीराम, सुनीता देवी, कांति कश्यप, राजू मौजूद रहे।
