VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव मलार के राजकीय सीनियर सेेकेंडरी स्कूल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने तीन कमरों का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल का ग्रामीणों ने स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र भुक्कल,एसपीजी सोसायटी के उपप्रधान राजेश सैनी व सोसायटी सदस्य गोल्ड मलार ने कहा कि एडवोकेट विजयपाल सिंह ने बच्चों की विशेष जरूरत को पूरा करने का काम किया है। स्कूल भवन में इन कमरों की लंबे समय से आवश्यकता थी। गांव के स्कूल में लैब के तैयार होने से विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रांगण में ही नई-नई चीजों के बारे में सिखनें समझने का मौका मिलेगा। जिससे स्कूल के बच्चों को परीक्षा में सीधा लाभ होगा। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, रणबीर बिटानी, बिजेंद्र कुंडू, राजेश शास्त्री, सत्यनारायण हुड्डा,सुलतान नंबरदार, राजेन्द्र नंबरदार , नारायण दत्त, हंसराज धानीया,सुनील कौशिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।
