VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Sharavasti : – कल 24 मार्च 2021 से शुरू होने वाले विश्व क्षय रोग दिवस को लेकर आज मुख्य चिकितसाधिकारी कार्यालय श्रावस्ती पर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 एपी भार्गव की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया की दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, सीने में दर्द होने व भूख न लगने पर एवं वजन कम होना क्षय रोग का मुख्य लक्षण है। ये सभी लक्षण होने पर सरकारी अस्पतालों में जाएं और डॉक्टरों को दिखाकर निशुल्क जांच व इलाज करायें। क्षय रोग की बीमारी लाइलाज नही है वह ठीक हो जाती है। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एम0एल वर्मा ने बताया की सरकार टीवी मरीजों को पोषण के लिए प्रतिमाह 5 सौ रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजती है।
