VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जनपद बहराइच में 8 पोजिटिव मरीज मिलने के बाद अब बौद्धस्थली श्रावस्ती में भी फूटा करोना का बम। श्रावस्ती में तीन कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हडकंम्प मच गया। सीएमओ ने कोरोना पाजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया की तीनों लोगों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराकर अन्य और लोग जो भी इनके संपर्क में आये होंगे उनकी भी जांच कराई जायेगी। पोजिटिव रिपोर्ट आने बाद तत्काल जिले के आलाफ़सर इमरजेंसी मीटिंग करने जुट गए है। कोरोना पाजिटिव का एक मरीज श्रावस्ती जनपद के बौद्धस्थली इकौना के खरगौरा गाँव का तथा दो मरीज जमुनहा के आला गाँव का बताया जा रहा है।वही डीएम श्रावस्ती यशु रुस्तगी ने जनपद वासियो से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि यदि उनके घर परिवार का कोई व्यक्ति रोजी रोजगार से देश या प्रदेश के किसी जनपद में रह रहे है तो उन्हें यँहा बुलाये नही क्यो की सफर करने के दौरान संक्रमित होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है, जैसे कि जिले में अभी जो संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सब बाहर से आये हुए लोग है, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अज्ञानतावश चोरी चुपके आ भी जाते है तो उनके परिवार वाले सीधे अपने घर के समीप क्वेरेंटआईन केन्द्र पर भेजे ताकि उनके साथ साथ उनके परिवार को सुरक्षित कर स्वस्थ्य रखा जा सके। आप सभी जानते हैं कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैऔर जिले में भी बाहर से आये 03 व्यक्ति जाँच में कोरोना पोजटिव पाए गए है, उनके उचित इलाज के व्यवस्था के साथ ही उनके संपर्क में आये लोगो की हिस्ट्री ज्ञात कराकर उनके स्वास्थ्य के सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ही लॉक डाउन लगाया गया है। लॉक डाउन की स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार सभी प्रदेश वासियों को हर सम्भव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में मेरा सभी श्रावस्ती वासियों से अनुरोध है कि आप अपना व अपने पूरे परिवार का ध्यान रखें घरों से बाहर न निकलें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमछा तौलिया , दुपट्टा का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, स्वंय सुरक्षित स्वस्थ्य रहे और अपने परिवार को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखें और अपने परिवार में बुजुर्ग जनों एवं बच्चों का भी विशेष ध्यान रखें।
