VS News India | Virender Singh | Assandh : – आज सरकार द्वारा दुकानों को बंद करने को लेकर दिए गये आदेश का असर असंध के बाजार में देखने को मिला | कुछ दुकानदारो द्वारा सरकार के दिए गये समय यानि 6 बजे ही दुकानों को बंद कर दिया गया |

और जिन दुकानदारो द्वारा दुकानों को सरकार के समय पर बंद नहीं किया गया उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करवाया गया | SHO असंध ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज जिन दुकानदारो द्वारा सरकार के दिए गये समय पर दुकानों को बंद नहीं किया गया है

पुलिस द्वारा उन्हें समझाया जा रहा है | यदि कल कोई दुकानदार 6 बजे शाम को दुकान बंद नहीं करता है तो कल उसपे कानूनी कार्यवाही की जायेगी |

