VS News India | Jind :- जींद 23 अप्रैल जिला में कोरोना वायरस के फैलाव पर पूर्ण अंकुश लगाने तथा आवश्यक प्रबंध करने को लेकर जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने कमेटियों का गठन कर दिया गया है, प्रत्येक कमेटी में विभिन्न विभागों से सात- सात अधिकारियों को शामिल किया गया तथा सम्बन्धित एसडीएम को इन कमेटियों का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि गठित कमेटियों को कोरोना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा प्रबंधन करने के लिए तमाम शक्तियां प्रदान की गई है। यह कमेटियां अपने- अपने अधिकार क्षेत्र में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए भी आवश्यक कदम उठाएगीं। उन्होंने बताया कि इन कमेटियों के लिए सम्बन्धित एसडीएम को चेयरमैन नियुक्त किया गया है तथा सम्बन्धित डीएसपी/एसएचओ, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, ग्रामीण क्षेत्र के लिए खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियन्ता/एसडीओ, स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ/एमओ तथा शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद/ नगरपालिका के अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों को अविलम्ब ईलाज के लिए कमेटियों द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सरकारी हस्पतालों के अलावा निजी हस्पतालों में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए भी कमेटियों द्वारा व्यवस्था करवाई जाएंगी। इस कार्य के लिए अलग से कमेटी भी बना दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के लिए सिविल सर्जन जींद को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कमेटी में उप सिविल सर्जन एवं कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. पाले राम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यहीं नहीं इस कमेटी में आईएमए के एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला में पर्याप्त कोविड केयर सैंटर और क्युरन टाईम सैंटरों की भी व्यवस्था भी करेंगे जिन मरीजों को हस्पतालों में दाखिल होने की आवश्यकता नहीं है ऐसे मरीजों को ऑक्सी मीटर उपलब्ध करवाने का काम भी करवाएंगे
