VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – व्यापारी से अमेरिका के व्हाटसअप नंबर से मैसेज भेजकर 2 करोड़ रूपए की चौथ मांगे जाने को सफीदों के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली ने बेहद गंभीर मामला बताते हुए प्रदेश के गृह मंत्री, प्रदेश सरकार, जींद के डीआईजी और सफीदों के एएसपी से मांग की है कि इस तरह के गैंगेस्टरों से सफीदों के व्यापारियों और दूसरे लोगों को बचाया जाए और उन्हें पूर्ण सुरक्षा दी जाए। इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को सफीदों में सहन नहीं किया जाएगा। सरकार ने इस तरह के गैंगेस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका खात्मा नहीं किया तो कोरोना संक्रमण के दौरान प्रोटोकोल के दायरे में रहकर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
शुक्रवार को विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि जिस तरह सफीदों के एक व्यापारी से 2 करोड़ रूपए की चौथ मांगी गई है, उससे सफीदों के व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल है। इस समय दुनिया कोरोना से लड़ रही है और सफीदों में इस तरह के गैंगेस्टर ने व्यापारियों से चौथ मांगना शुरू कर दिया है। पहले भी सफीदों में व्यापारियों से चौथ मांगी गई थी। इसके अलावा सफीदों हलके में किसानों और भैंस पालकों की करोड़ों रूपए कीमत की भैंसों की चोरी भी हुई थी। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सफीदों में इस तरह के गैंग सिर उठाने लगे हैं तो यह बहुत गंभीर मामला है और वह सफीदों के व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़े हैं। सफीदों के व्यापारियों को इस तरह बदमाशों के हाथों वह लुटने को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, गृह मंत्री, जींद के डीआईजी और सफीदों के एएसपी को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 2 करोड़ की चौथ मांगने वाले गैंग के मुखिया और उसके शागिर्दों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए। ऐसे बदमाशों पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और सफीदों के व्यापारियों को बदमाशों से सुरक्षा नहीं दी गई तो वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि सफीदों क्षेत्र को बदमाशों की कर्म भूमि नहीं बनने दिया जाएगा। वह सफीदों के व्यापारियों और आम लोगों की सुरक्षा के लिए ढाल के रूप में खड़े होंगे और सरकार तथा पुलिस प्रशासन को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर कर देंगे। सरकार और पुलिस प्रशासन की यह पहली जिम्मेदारी है कि वह लोगों को सुरक्षा प्रदान करे। जब तक व्यापारियों और दूसरे लोगों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाएंगे। एक तो कोरोना लाकडाऊन के कारण व्यापारी पहले ही घाटे से जूझ रहे हैं और दूसरे अब उनसे 2-2 करोड़ की चौथ बदमाश मांगने लगे हैं। विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह इस मामले में सीएम, गृह मंत्री, जींद के डीआईजी और सफीदों के एएसपी से व्यक्तिगत तौर पर भी मिलेंगे और उन बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचवा कर ही दम लेंगे, जिन्होंने सफीदों के व्यापारी से 2 करोड़ की चौथ मांगी है।
