Vs News India | Jind :- जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष सहारण के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद ने एक व्यक्ति को काबू करके उसके कब्जे से 12 पेटी (144 बोतल) ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की है।

सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को सूचना मिली कि नागुरा वासी मंदीप अवैध शराब का कारोबार करता है जिस सूचना पर गांव नगुरा में आरोपी मंदीप के ठिकाने पर रेड की गई तो मंदीप के कब्जे से 12 पेटी (144 बोतल) ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना आने वाले कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
