VS News India | Jind : – जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा लोकडाउन के दौरान नाजायज शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं उनके दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए जींद पुलिस ने रोजाना अलग-अलग स्थानों पर छापामारी करके नाजायज शराब बनाने की भट्ठियां पकड़ी जा रही हैं। इसी प्रकार की छापामारी के दौरान रोहतक रोड चौकी इंचार्ज एएसआई कमल ने एक महिला को नाजायज शराब बनाने की चलती भट्ठी सहित काबू किया है।
जानकारी देते हुए रोहतक रोड चौकी इंचार्ज एसआई कमल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विकास नगर भिवानी रोड जींद में एक महिला शराब बनाने व बेचने का काम करती है जिस सूचना पर टीम तैयार करके रेड की गई विकास नगर निवासी महिला को रंगे हाथों चलती भट्ठी सहित काबू किया गया। आरोपी महिला के कब्जे से 5 लीटर लाहन व 2.25 लीटर नाजायज शराब बरामद की गई। बरामद लाहन, नाजायज शराब, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर व नाजायज शराब निकालने के तमाम उपकरणों को पुलिस ने कब्जे में लिया है आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर जींद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके महिला को गिरफ्तार किया गया है।
