VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी बीसी दूबे, सीओ भिनगा डॉ. जंग बहादुर यादव, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद, सीओ इकौना तारकेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना/चौकी/पुलिस लाइन/UP100 कार्यालय/फायर सर्विस/यातायात कार्यालय व पुलिस कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना परिसर, कार्यालय, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, शस्त्रों आदि की साफ-सफाई कर कार्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया गया। इसके साथ ही आगामी दिवसों में भी इसे जारी रखने का संकल्प लिया गया।

